जघन्य हत्याकांड का खुलासा, कातिलों की रणनीति नहीं चली पुलिस के सामने...
- ANIS LALA DANI

- Jan 6, 2024
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
बलौदाबाजार-भाटापारा - सुनियोजित रूप से हत्या कर उसे एक्सीडेंट की शक्ल देने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, मृतक की पत्नी द्वारा किए गए आवेदन और पीएम रिपोर्ट से हत्याकांड का खुलासा हुआ, आरोपियों द्वारा हाथ मुक्का, ईंट आदि से मारकर हत्या कर उसे एक्सीडेंट का रूप दिया गया गया था, हत्या के आरोपों से बचने के लिए आरोपियों की कोई भी रणनीति पुलिस के सामने नहीं चल सकी, आरोपियों से एक बोलेरो वाहन एवं दो मोटरसाइकिल जब्त की गई है |
आरोपियों के नाम -
01. कमलेश साहु पिता मोहन साहु उम्र 45 साल निवासी ग्राम पुटपुरा थाना कसडोल
02. रवि रजक पिता उमेद रजक उम्र 24 साल निवासी ग्राम पुटपुरा थाना कसडोल
03. राजेन्द्र रजक पिता उमेद रजक उम्र 28 साल निवासी ग्राम पुटपुरा थाना कसडोल
04. रोहित रजक पिता उमेद रजक उम्र 24 साल निवासी ग्राम पुटपुरा थाना कसडोल





.jpg)







