मिली अधजली लाश, महिला को सड़क में जलाया.....
- ANIS LALA DANI

- Jan 18, 2024
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
बेमेतरा - जिले में सड़क किनारे एक महिला की अधजली लाश मिली है, इससे इलाके में हड़कंप मच गया है, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है, मामला बेरला थाना क्षेत्र के नेवनारा गांव का है | फिलहाल मृतका की अब तक पहचान नहीं हो गई है, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और उसकी शिनाख्त में जुट गई है |





.jpg)







