प्रकृति के संग हरित छत्तीसगढ़: नीति प्रकृति और परिवर्तन, संगोष्ठी शनिवार 2 अगस्त को....
- ANIS LALA DANI

- Jul 29
- 1 min read
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की कलम से:-
प्रकृति की और सोसाइटी द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित एक विशेष संगोष्ठी एवं परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य छत्तीसगढ़ राज्य विशेष कर रायपुर शहर में हरियाली पर्यावरण संतुलन स्वच्छता एवं प्रदूषण नियंत्रण के विषयों पर भविष्य की नीति उत्तरदायित्व एवं क्रियान्वयन के संदर्भ में सार्थक संवाद स्थापित करना है।

यह कार्यक्रम शासन, समाज, उद्योग, शिक्षा एवं प्रशासन के विभिन्न अनुभवी जिम्मेदार एवं सम्माननीय प्रबुद्ध व्यक्तियों को एक मंच पर लाकर "प्रकृति के संग हरित छत्तीसगढ़: नीति, प्रकृति और परिवर्तन की दिशा में साझा प्रयासों को मजबूती प्रदान करेगा।
कार्यक्रम शनिवार 2 अगस्त 2025 समय प्रातः 10:30 से 1:00 बजे तक ,स्थान वृंदावन हॉल, रायपुर में आयोजित किया जावेगा।
कार्यक्रम के प्रबुद्ध सम्मानीय वक्तागण

अतिथि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री, लोक निर्माण एवं नगरी प्रशासन विभाग के मंत्री , रायपुर की महापौर,कुलपति, महात्मागांधी उद्यानिकीय एवं वानिकी विश्वविद्यालय, पाटन , आईएफएस, वनविभाग ,पर्यावरण विभाग के मेंबर सेक्रेटरी, एनआईटी, आर्किटेक्चर विभाग के एचओडी, अध्यक्ष केड़ाई छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एवं उद्योगपतियों और शिक्षाविदों सहित गणमान्य व्यक्तियो द्वारा अपने विचार साझा करेंगे।
सोसाइटी के अध्यक्ष मोहन वर्ल्यानी का कहना हैं आपकी सहभागिता ही छत्तीसगढ़ में हरित एवं सतत विकास की दिशा में हमारी यात्रा को और अधिक मजबूत बनाएगी।





.jpg)







