यूज प्लास्टिक से पूर्णतः मुक्त ग्रीनआर्मी की टीम शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक से पूर्णतः मुक्त करने की दिशा में सात चरणों में बड़ा कदम उठाने जा रही हैं...
- ANIS LALA DANI
- Feb 23
- 1 min read

पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
मिशन 2025 सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त समाज ग्रीन आर्मी टीम 250 भवनों को करेगी सिंगल यूज प्लास्टिक से पूर्णतः मुक्त ग्रीनआर्मी की टीम शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक से पूर्णतः मुक्त करने की दिशा में सात चरणों में बड़ा कदम उठाने जा रही हैं जिसका प्रथम चरण है शहर के 250 सामुदायिक सार्वजनिक भवनों को चिह्नित कर सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करना जिसके तहत कंप्लीट एक्शन प्लान भी बनाया गया है,संस्था के 250 सदस्यों द्वारा शहर के 250 भवनों को चिह्नित किया जाएगा लेटर भेज सहमती ली जाएगी, बैनर पोस्टर लगाया जाएगा लगातार निरीक्षण किया जाएगा और जिस भवन में सहयोग नहीं मिले तो उनके खिलाफ विधिवत् कानूनी रूप से एक्शन लिया जाएगा इसके लिए ग्रीन आर्मी की सेंट्रल एवं स्टेट की टीम केंद्र सरकार राज्य सरकार एवं स्थानीय निकायों से परस्पर सहभागिता अनुबंध कर रही हैं यह इस दिशा में हमारा केवल प्रथम चरण है संपूर्ण 7 चरणों की वर्किंग को मिशन 2025 सिंगल यूज *प्लास्टिक मुक्त समाज के रूप में 26 feb बुधवार को घोषित किया जाएगा...
अमिताभ दुबे प्रदेश अध्यक्ष ग्रीन आर्मी छत्तीसगढ़...