ग्रीन आर्मी ने किया अयोध्या नगरी में वृक्षारोपण।
- ANIS LALA DANI

- Jan 17, 2024
- 1 min read
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की कलम से:-
प्रभु श्री राम चन्द्र जी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर ग्रीन आर्मी आफ रायपुर ने आयोध्या नगरी में किया वृक्षारोपण, संस्था सेन्ट्रल कोर कमिटी सदस्य डॉ पुरूषोत्तम चन्द्राकर ने प्रभु राम चन्द्र के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को यादगर बनाने के लिये ग्रीन आर्मी टीम के साथ अयोध्या नगरी सड़क के दोनों किनारें वृक्षरोपण किया साथ ही रोपीत पौधें का सुरक्षा व्यवस्था एवं देख रेख हेतू स्थानीय निवासीयों को जिम्मेदारी सौपी गई। इस अवसर पर ग्रीन आर्मी से डॉ पुरूषोत्तम चन्द्राकर राकेश तिवारी हेमलाल पटेल नरेन्द्र यादव संत फरीकर विशाल वर्मा सविता तिवारी लक्ष्मी सैनी रोहीत साहू अनिल निषाद मनीष लदेर सहित 15 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे।





.jpg)








