फ्री मिल रहा Galaxy S23 Ultra, जानिए डिटेल्स...
- ANIS LALA DANI

- Jan 17, 2024
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
सैमसंग एक बेहद खास ऑफर लेकर आया है, जिसके तहत टीवी खरीदने पर कंपनी कई प्रोडक्ट्स फ्री दे रही है. ऐसे ही एक ऑफर के तहत कंपनी अपने स्मार्ट टीवी के साथ फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 Ultra ऑफर कर रही है. कुछ मॉडल्स के साथ कंपनी साउंड बार और कुछ के साथ तो एक टीवी ही ऑफर कर रही है. आइए जानते हैं...
सैमसंग ने अपने हाई-एंड टीवी लाइप-अप के लिए प्रमोशनल ऑफर लॉन्च कर दिया है. इस ऑफर का फायदा Neo QLED, OLED, QLED और 4K UHD TVs पर मिल रहा है. इन टीवीज के साथ कंपनी फ्री गिफ्ट दे रही है. कुछ टीवी मॉडल के साथ कंपनी Galaxy S23 Ultra को फ्री दे रही है.
इसके अलावा यूजर्स को साउंड बार और दूसरे प्रोडक्ट्स भी गिफ्ट में मिल रहे हैं. हालांकि, ये ऑफर्स चुनिंदा टीवी मॉडल के साथ मिल रहे हैं.
आइए जानते हैं सैमसंग के किन टीवी के साथ आपको Galaxy S23 Ultra फ्री मिलेगा.
इन Smart TV के साथ मिल रहा ऑफर?
सैमसंग के इस ऑफर का फायदा 31 जनवरी तक मिलेगा. इसमें आप Samsung के 98-inch स्क्रीन साइज वाले Neo QLED 4K और QLED 4Kटीवी पर मिल रहे प्रमोशनल ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. ऑफर के तहत इन टीवी के साथ कंपनी अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 Ultra फ्री दे रही है.





.jpg)







