पूर्व सरपंच ने न्याय की गुहार लगाई दोषियों को सजा देने की रखी मांग,FIR तक दर्ज नहीं की गई अब परिवार चाहता है न्याय..
- ANIS LALA DANI
- Mar 1
- 1 min read
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
पूर्व सरपंच ने न्याय की गुहार लगाई दोषियों को सजा देने की रखी मांग कहा चुनाव से ठीक 1 दिन पहले मेरे और मेरे परिवार को जान से करने के लिए गांव के ही 300 लोग हुए थे इकट्ठा घर में तोड़फोड़ और लूट भी हुई.
शिवानी के पूर्व सरपंच रेवती धीवर ने अपने प्रतिद्वंदी पर आरोप लगाया है कि उन्हें और उनके परिवार को जिंदा जलाने के लिए भीड़ इकट्ठा कर उनके घर में तोड़फोड़ की गई और लाखों रुपए नगदी के साथ-साथ जेवर भी चोरी कर लिया गया और उन्हें वोट देने से भी वंचित किया गया जिसकी जानकारी मंदिर हसोद थाना में दी गई मगर अभी तलक आरोपियों को पकड़ नहीं गया FIR तक दर्ज नहीं की गई अब परिवार चाहता है न्याय.
रायपुर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता रख परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है उनका आरोप है कि उन्हें चुनाव में जानबूझकर हराया गया है वहीं प्रशासन भी उनकी मदद नहीं कर रहा है जबकि उनके घर में तोड़फोड़ हुई है जिसकी रिकॉर्डिंग भी मौजूद है मगर मंदिर हसोद थाना में रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की जा रही है ना ही उन्हें थाना प्रभारी से मिलने दिया जा रहा है अब परिवार न्याय चाहते हैं जिसके लिए उन्होंने प्रेस वार्ता रख अपनी बातों को साझा किया |