पूर्व महापौर एजाज ढेबर ने कहा नई महापौर समझदार है अपने विवेक से ले काम बदले की राजनीति न करें...
- ANIS LALA DANI
- Feb 28
- 1 min read
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
रायपुर |
पूर्व महापौर एजाज ढेबर ने कहा नई महापौर समझदार है अपने विवेक से ले काम बदले की राजनीति न करें मगर एक सवाल किया गया खड़ा कहा शपथ से पहले ही नोटिस का सिलसिला जारी...
एंकर पूर्व महापौर ने ट्रिपल इंजन की सरकार में सब कुछ अच्छा होने की उम्मीद जताई है उन्होंने कहा कि अभी हम सरकार में हैं शपथ ग्रहण अभी हुआ नहीं है और शपथ ग्रहण से पहले ही नोटिसों का दौर जारी है जो बेहद निंदनीय है.
पूर्व महापौर ने नई महापौर मीनल चौबे को समझदार बताया है और कहां है कि वह समझदार है और अपने विवेक से काम ले तो बहुत अच्छा होगा उनके जो नेता है उनके इशारों पर ना चले जनता ने उन्हें चुना है तो जनता के साथ चले और अपने विवेक का पूरा इस्तेमाल करें आगे उन्होंने कहा की शपथ ग्रहण के पहले से ही नोटिस ओं का दौर जारी है जो निंदनीय है हम उम्मीद जताते हैं की ट्रिपल इंजन की सरकार प्रदेश में बहुत अच्छे से चलेगी अभी हम 6 महीना उनके कार्यकाल को देखेंगे फिर लगेगा तो हम आगे विपक्ष की भूमिका निभाएंगे...