बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शा. प्रा. शाला दुरुगपाली में नए-नए गतिविधियों को अपनाई जा रही है...
- ANIS LALA DANI

- Dec 17, 2023
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
संकुल केंद्र रसोड़ा अंतर्गत शा. प्राथमिक शाला दुरुगपाली में संकुल प्राचार्य आनंद कुमार दास एवं संकुल समन्वयक सन्तराम बंजारा के सतत निर्देशन में नवाचारों को बढ़ावा देते नावचारी शिक्षक जौशिक सामल प्रधान पाठक द्वारा नित नए-नए नावचारी गतिविधियों को बच्चों के साथ विद्यालय में सिखाने का प्रयास किया जाता है ।

इसी कड़ी में आज शनिवार को बेग लेस डे के अवसर पर प्राथमिक शाला के छात्र छात्राओं ने संगीत के क्षेत्र में मृदंग वादन एवं भजन कीर्तन का प्रस्तुति दिए । जिससे बच्चों में वादन एवं संगीत के बारे में जानकारी हो सके। बच्चों के वादन एवं गायन के प्रस्तुति से ग्राम के नागरिक गण, पालक गण ने प्रशन्नता जाहिर किया।

नवाचार में विद्यालय के प्रधान पाठक जौशिक सामल अरुंधती भोई सहायक शिक्षक साथ ही उच्च प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक शिवचरण सामल एवं राजकुमार बाघ , तेजकुमार प्रधान शिक्षक का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

सतत नए - नए नावचारी गतिविधियों को बच्चों के साथ आयोजन पर संकुल प्राचार्य आनंद दास एवं संकुल समन्वयक सन्तराम बंजारा द्वारा बधाई दिया गया।





.jpg)







