पहले मुफ्त में मिला।।। फिर नशा चढ़ा ।। अब जरूरत बन गई JIO नेटवर्क।।
- ANIS LALA DANI

- Feb 26, 2024
- 2 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़:-
जरूरत के साथ-साथ जी का जंजाल भी बन पड़ी।।
कहा जाने लगा है कि एक टाईम का खाना भले ही ना मिले लेकिन हमारे मोबाइल में जिओ की सेवा चाहिए ही चाहिए वह भी पूरा नेटवर्क और अब 5G की सेवा।
कहां थे हम
और
अब कहां आ गए हम।
और होना भी चाहिए।
इसी का नाम तो डिजिटल क्रांति है।
गांव खेड़ा दूर
अमीर गरीब मजदूर,
सब को चाहिए 5G जरूर।
बसना विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों मे 5G सेवा नहीं मिलने से ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता बहुत नाराज हैं. दरअसल देश मे 5G सेवा रोल आउट हुए 2 साल से अधिक हो चुके हैं तथा छत्तीसगढ़ मे 5G सेवा शुरू हुए 1 साल हो चुके हैं. लेकिन कम्पनी द्वारा 5G अपग्रेडशन का बहुत धीमा है. जबकि jio कम्पनी का नेटवर्क विस्तार बहुत तेज था 2017- 18 मे 1 साल मे ही पुरे छत्तीसगढ़ मे नए टावर लगाते हुए अपना नेटवर्क का विस्तार कर चुकी है.छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक के ग्राम बरोली, मेदिनीपुर, चोरभट्टी, आमापाली, कुरचूंडी, कुदारीबहारा, सराईपाली, केवटापाली, परसकोल, बिछिया के jio के उपभोक्ताओं ने 5G अपग्रेड हेतु कम्पनी विधिवत अवगत कई बार किया है लेकिन अब तक इस पर कम्पनी का रवैया नजरअंदाज़ करने जैसा है.कंपनी ने मायूस ही किया है। कुरचूंडी, सरायपाली, कुदारीबहारा मे 5G के इस युग मे 4G नेटवर्क भी नहीं मिल पाता है. वहीं दूसरी तरफ शहरी क्षेत्र के ग्राहक 1 साल से अधिक अनलिमिटेड हाई स्पीड 5G सेवा का आनंद ले रहे हैं वो भी नॉमिनल 4G रिचार्ज पर. जब तक ग्रामीण क्षेत्र मे सर्विस शुरू होती है तब तक टेरीफ प्लान लागु कर देती है. पहले भी jio ने 4G सर्विस ट्रायल के नाम पर कुछ महीनो तक अनलिमिटेड 4G डाटा दे चुकी है. जिसके वजह से कई इंटरनेट सेवा प्रदाता और टेलीकॉम सर्विस बंद हो गए. शायद यही वजह हो सकता है अनलिमिटेड 5G डाटा देने का ताकि मार्केट मे अन्य सर्विस प्रदाता सर्वाइव न कर सकें और केवल airtel और jio का ही एकाधिकार हो जाये. ट्राई को भी इस सम्बन्ध मे विचार करना चाहिए कि ये कम्पनियाँ शहरी क्षेत्रों के ग्राहकों पर ही क्यों मेहरबान होती हैं, 5G रोलआउट इतना धीमा क्यों है? क्या ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहकों को भी 1 या 2 साल तक ट्रायल पीरियड का लाभ मिलेगा? या ग्रामीण क्षेत्रों मे 5G रोलआउट होते ही टेरीफ प्लान लागु कर देगी.
हम आप को बता देना चाहेंगे कि ग्रामीण क्षेत्र में अब नेटवर्क यूजर शहरी क्षेत्र से कम नहीं है।
ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं का कंपनी से निवेदन है एवं संबंधित शासकीय अधिकारियों से भी निवेदन है कि हमें भी 5G का अविलंब लाभ दिया जाए ताकि हम भी अपने काम वी नेटवर्क का भली भांति उपयोग कर सके आकर्षित ग्रामीणों ने तो यहां तक कह दिया की चंद दिनों में लोकसभा चुनाव है यदि अविलंब हमारी जायज मांग पूरी नहीं होने पर हम ग्रामीण लोकसभा का बहिष्कार करने पर विचार कर सहमत हो चले हैं ,सनद रहे इसका पूरा खामियाजा जिओ नेटवर्क पर होगा। इस तरह की बातों की सुगबुगाहट हर गांव के हर चौक चौराहों एवं चौपाल से निकालकर आने लगी है।
आखिरकार उपभोक्ताओं ने ग्राम पंचायत( बरोली )को आवेदन देकर लोक सभा चुनाव बहिष्कार का रुख अपना ही लिया।





.jpg)









