ठप हुआ एलन मस्क का ट्विटर, यूजर्स परेशान, अब नाम है X....
- ANIS LALA DANI
- Dec 21, 2023
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
नई दिल्ली - X (पूर्व नाम Twitter) प्लेटफॉर्म की सर्विस गुरुवार दोपहर को अचनाक डाउन हो गईं, इसके बाद दुनियाभर के लोगों ने इसको लेकर शिकायत की, सोशल साइट के आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट पर करीब 5000 यूजर्स ने इस बार में रिपोरर्ट दर्ज की, खबर लिखे जाने तक ये ग्राफ बढ़ रहा था, इस आउटेज की शुरुआत करीब दोपहर 11 बजे से शुरू हुई है, जिसकी जानकारी डाउनडिटेक्टर से मिलती है |
X एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और बीते साल से यह प्लेटफॉर्म काफी चर्चा में रहा है, दरअसल, बीते साल इसे दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक Elon Musk ने खरीद लिया था, तब इसका नाम Twitter था, इस साल इस प्लेटफॉर्म का नाम बदकर X किया गया है | यह एक पॉपुलर प्लेटफॉर्म है, जिसे पर कई बड़े सेलिब्रिटी से लेकर राजनेता तक मौजूद हैं | आम यूजर्स भी इस पर अकाउंट बना सकते हैं |