बाल-बाल बचा ड्राइवर, ओवर हिट से ट्रक जलकर खाक...
- ANIS LALA DANI

- Feb 8, 2024
- 1 min read
कोरबा। जिले की कुसमुंडा खदान में आज गुरुवार की तड़के सुबह मिट्टी लोड ट्रक में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद चालक ने जैसे-तैसे ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। अभी तक आग लगने के कारणों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। काफी मशकत के बाद ट्रक में लगे आग पर काबू पाया गया। प्रथम दृष्टया ओवर हिट से आग लगना बताया जा रहा है





.jpg)








