डबल मर्डर फिर पिता को भी मारने वाला था कातिल, 40 हजार की चोरी....
- ANIS LALA DANI

- Jan 8, 2024
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
बालोद - अपने परिवार को टंगिया से मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना पुरूर क्षेत्रांतर्गत ग्राम उसरवारा निवासी भवानी निषाद के द्वारा अपने गांव के एक व्यक्ति की एटीएम चोरी कर उससे 40000/रू निकालने की बात पूरे गांव में फैलने से बदनामी होने पर इसी बात को लेकर अपनी पत्नि के साथ वाद विवाद किया। साथ ही अपनी मां शांति बाई निषाद, पत्नि जागेश्वरी निषाद एवं अपने 02 माह के पुत्र पर लोहे के टंगिया से हमला किया। इस मामले में मां और बेटे की मौत हो गई। थाना पुरूर में 06.01.2024 को अपराध क्रमांक 04/2024 धारा 302, 307 भा0द0वि0 कायम कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी द्वारा घटनाकारित करने में प्रयुक्त हथियार एक धारदार लोहे का टंगिया खून से सना हुआ व आरोपी के पहने हुये रक्त रंजित शर्ट को जब्त किया गया है, आरोपी का कृत्य अपराध सदर धारा 302, 307 भादवी का घटना घटित करना पाये जाने से आरोपी को विधीवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत पर भेजा गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दीगर गांव गये अपने पिता को भी मारने की तैयारी कर ली थी और स्वयं आत्महत्या करने वाला था।





.jpg)







