जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक 5 जनवरी को.....
- ANIS LALA DANI

- Jan 3, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
महासमुंद - जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक शुक्रवार 5 जनवरी को प्रातः 11ः00 बजे जिला कार्यालय के महानदी सभाकक्ष में कलेक्टर प्रभात मलिक की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। जल संसाधन संभाग के कार्यपालन अभियंता एवं जिला जल उपयोगिता समिति के सचिव एच.आर. यादव ने बताया कि बैठक में महासमुंद जिले के वृहद, मध्यम एवं लघु सिंचाई जलाशयों से खरीफ सिंचाई पश्चात शेष जल रबी सिंचाई तथा निस्तार हेतु आवश्यक जल को सुरक्षित रखने व रबी में फसल निर्धारण के संबंध में चर्चा की जाएगी। उक्त बैठक में सर्व संबंधितों को नियत समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।





.jpg)








