ओडिशा में विकास ही अवकाश पर है:ओपी चौधरी |
- Altamash Dani
- May 19, 2024
- 1 min read
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
मंत्री ओपी चौधरी ने उड़ीसा लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव की कमान संभाल रखी है उन्होंने बरगढ़ एवं संबलपुर क्षेत्र में धुआंधार जनसंपर्क एवं प्रचार अभियान चला रहे हैं ।जनसंपर्क में हिस्सा लेते हुए मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि उड़ीसा के विकास में सबसे बड़े बाधक नवीन पटनायक सरकार है जिन्होंने सालों से उड़ीसा के विकास को वेंटिलेटर पर रखा है। प्रत्येक 5 वर्ष बाद चुनाव आते ही वे लोक लुभावनवाद का सहारा लेकर जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश करते है उनका उद्देश्य किसी भी प्रकार से केवल सत्ता हथियाना होता है। जबकि विकास को अवकाश पर भेज दिया गया है। ओडिशा की जनता इस बार उन्हें सबक अवश्य सिखायेगी।