दिल्ली यूनिवेर्सिटी सत्र 2024 के लिए एडमिशन ओपन...
- ANIS LALA DANI
- Jan 8, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
#delhiuniversity ने पीजी कोर्स में दाखिले के लिए वेबसाइट पर जानकारी अपडेट कर दी है डीयू अपने सभी पीजी कोर्सों को इस बार CUET में लेकर आ रहा है। मतलब एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को यह कॉमन एंट्रेंस देना होगा। सीयूईटी पीजी के लिए एनटीए ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया pgcuet.samarth.ac.in और admission.uod.ac.in पर शुरू कर दी है और इसका ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 24 जनवरी, रात 11:50 बजे तक है। जो स्टूडेंट्स डीयू में पीजी कोर्सों में इस साल दाखिला चाहते हैं, उन्हें CUET पीजी देना होगा और इसके लिए इसका फॉर्म भरना जरूरी होगा।