Cocktail 2 में के रेस से बाहर हुई दीपका पादुकोण....सैफ का भी हुआ पत्ता साफ!
- ANIS LALA DANI

- Feb 1, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़:-
नई दिल्ली. दीपिका पादुकोण इन दिनों फिल्म फाइटर को लेकर खबरों में हैं. इस फिल्म में वह ऋतिक रोशन के साथ काफी पसंद कई गई. वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हो चुकी है. हालांकि अब दीपिका को लेकर जो खबरें आ रही हैं वह काफी निराश करने वाली हैं. खबर है कि दीपिका आने वाली फिल्म Cocktail 2 का हिस्सा नहीं होंगी.
खबर है कि साल 2012 में आई कॉकटेल फिल्म के सीक्वल में दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी की जगह सारा अली खान और अनन्या पांडे होंगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि कॉकटेल 2 के लिए अनन्या और सारा के नाम पर विचार किया जा रहा है. जी हां, फिल्म को लेकर चर्चाएं जारी हैं और हो सकता है कि ये दोनों डीवाज़ इस फिल्म में लीड रोल में हों. वहीं अब फिल्म में सैफ की जगह कौन लेने वाली है इस बारे में कोई नई जानकारी सामने नहीं है. कहा जा रहा है कि फिल्म के मेकर इस फिल्म को नई कास्ट के साथ बनाएंगे हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है.
सारा और अनन्या एक साथ देखी गई थीं
कॉकटेल 2 में सारा और अनन्या की कास्टिंग के बारे में अटकलें तब शुरू हुईं जब दोनों को मैडॉक फिल्म्स के कार्यालय में देखा गया. बता दें कि इसी प्रोडक्शन हाउस में कॉकटेल फिल्म बनी थी. इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का भी भरपूर प्यार मिला. इस फिल्म में रणदीप हुडा और डिंपल कपाड़िया भी थे. खैर, कॉकटेल 2 इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में एक है.





.jpg)








