‘Dangal’ गर्ल Suhani Bhatnagar का हुआ निधन....
- ANIS LALA DANI

- Feb 18, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़:-
बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है. जानी-मानी एक्ट्रेस और ‘Dangal’ गर्ल सुहानी भटनागर का निधन हो गया है. इस खबर के मिलने के बाद से उनके चाहने वाले दुखी हैं. मात्र 19 साल की उम्र में ‘Dangal’ गर्ल ने दुनिया को अलविदा कह दिया है.
खबर मिली है कि उनका निधन पूरे शरीर में पानी भरने के कारण हुआ है. कुछ समय पहले सुहानी का एक्सीडेंट हो गया था, जिसकी वजह से उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था. जिसके इलाज में सुहानी ने जो दवाईयां खाई थीं, उससे हुए साइड एफेक्ट के कारण धीरे-धीरे उनके शरीर में पानी भर गया. जिसके बाद वो काफी दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थीं.
कौन थीं सुहानी भटनागर?
सुहानी भटनागर बॉलीवुड की जानी-मानी चाइल्ड आर्टिस्ट थीं. आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘Dangal’ (2016) से सुहानी भटनागर को लाइमलाइट मिली थी. Dangal में सुहानी ने जूनियर बबीता फोगाट का रोल निभाया था. फिल्म में उनके अभिनय को खूब प्रशंसा मिली थी. फिल्म के अलावा वो कई टीवी एड्स में भी काम कर चुकी हैं |





.jpg)








