ग्राहक भी अवाक रह गए, जब टी स्टॉल के पास रुके रायपुर में गृहमंत्री विजय शर्मा...
- ANIS LALA DANI

- Feb 1, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
रायपुर - गृहमंत्री विजय शर्मा गुरुवार सुबह दौरे के लिए सिविल लाइन थाना से गुजरते समय उन्हें रामेश्वर टी स्टॉल नजर आए, जहां वे कभी पार्टी पदाधिकारी रहते हुए चाय पिया करते थे. उन्होंने बिना समय गंवाए गाड़ी रुकवाई और चाय पीने पहुंच गए. विजय शर्मा को देख चाय दुकान संचालक के साथ-साथ चाय पीने वाले दूसरे ग्राहक भी अवाक रह गए. गृह मंत्री ने खुद चाय पीने के साथ साथ मौजूद समर्थकों, कार्यकर्ताओं को भी चाय पिलाई |
सालों बाद विजय शर्मा को देख पहले से ही गदगद चाय दुकान वाला पैसे लेने से मना करता रहा, लेकिन स्वयं मंत्री ने अपनी जेब से पैसे निकालकर सभी का भुगतान किया. इस दौरान गृह मंत्री को अपने साथ पाकर स्टॉल में मौजूद लोग उनके साथ सेल्फी खिंचाने लगे, गृह मंत्री ने भी खुशी-खुशी उनके साथ फोटो खिंचाई |





.jpg)








