वर्तमान में विश्व का सबसे बड़ा ऑफिस भारत में, पढ़ें पूरी खबर...
- ANIS LALA DANI
- Jul 19, 2023
- 1 min read

भारत में दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग बन रही है, बिल्डिंग का खिताब अब तक अमेरिका के पेंटागन के पास था, जो की अब भारत छिनने वाला है | यह बिल्डिंग गुजरात के सूरत में बन रही है | सूरत को हीरे के व्यापार का केंद्र माना जाता है | इस बिल्डिंग को भी हीरे के व्यापार केंद्र के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा | इस बिल्डिंग को पूरा बनाने में चार साल का वक्त लग गया , ध्यान देने वाली बात ये है कि सूरत में विश्व के 90 फीसदी हीरे का निर्माण होता है | वहीं अमेरिका के पेंटागन की बात करें तो इसके पास विश्व की सबसे बड़ी ऑफिस होने का ताज पिछले 80 सालों से था, लेकिन अब यह खिताब "सूरत डायमंड बोर्स" के पास जाने वाला है |