देवरी धान खरीदी प्रभारी अनंत राम चौधरी का भ्रष्टाचार एवं आतंक....
- ANIS LALA DANI
- Jan 23
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़:-
०.देवरी धान खरीदी प्रभारी अनंत राम चौधरी का भ्रष्टाचार एवं आतंक।
०.पत्रकार को जान से मारने की धमकी प्रभारी अनंत राम चौधरी एवं संदीप अग्रवाल उर्फ छोटू (लाडो किराना वाले) के द्वारा।
० कार से कार का पीछा किया।
गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी।
०. पत्रकारों से अपील।
०. रायपुर में 27 जनवरी 2025 को पहुंचने की अपील।
०.देवरी धान खरीदी प्रभारी अनंत राम चौधरी एवं संदीप अग्रवाल उर्फ छोटू ने पत्रकार को गली गलोच एवं जान से मारने की धमकी दी ।
०.उक्त घटना के विरोध में पत्रकारों का प्रदेश व्यापी आंदोलन का आव्हान।
०.कलेक्टर, आई जी एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
०.भ्रष्टाचारी धान खरीदी प्रभारी अनंत राम चौधरी एवं गुंडागर्दी करने वाले भू माफिया संदीप अग्रवाल पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हेतु 27 जनवरी 2025 को सभी संगठन के पत्रकार रायपुर के गॉस मेमोरियल मैदान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे।
पत्रकार एकता जिंदाबाद।
अनीस लाला दानी
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
आदर्श पत्रकार संघ
छत्तीसगढ़