बढ़ी हुई बिजली की दर एवं अघोषित बिजली कटौती के विरोध में कल कांग्रेस का छत्तीसगढ़ प्रदेश के अभी ब्लॉक में आंदोलन_विकास उपाध्याय
- ANIS LALA DANI
- Jul 8, 2024
- 1 min read
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
रायपुर (छत्तीसगढ़), अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों के पेट और पीठ पर लात मारने का सिलसिला जारी है इसी कड़ी में लगातार बिजली की दर को बढ़ाने का काम भाजपा की सरकार ने किया है बिजली दर बढ़ाने के साथ-साथ अघोषित बिजली कटौती भी लगातार की जा रही है जिससे छत्तीसगढ़ की जनता त्रस्त हो चुकी है एक तरफ तो जनता से बिजली बिल के माध्यम से बढ़ी हुईं दर से पैसा भी वसूल रही है और वहीं इसकी कटौती भी कर रही है कल इसके विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त ब्लॉक में एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन किया जाएगा, उपाध्याय ने कहा कि केंद्र एवं राज्य में भारतीय जनता पार्टी केवल गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों को ही ताक पर रखकर अपने काम कर रही है बढ़ती हुई महंगाई दर से पहले ही जनता त्रस्त है वही अभी मोबाइल रिचार्ज के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं जो सीधे-सीधे जनता के जेब पर डाका डालने का काम है, भारतीय जनता पार्टी के हर गलत फैसले पर खड़ी होंगी और सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगीl