जे.पी. नड्डा के बयान पर कांग्रेस नेता मनोज सिंह ठाकुर का नि....
- ANIS LALA DANI

- Dec 23, 2025
- 2 min read

पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
रायपुर — जीरम घाटी हत्याकांड को लेकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के हालिया बयान पर छत्तीसगढ़ की सियासत गर्मा गई है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और अधिवक्ता मनोज सिंह ठाकुर ने नड्डा के बयान को संदेहास्पद और राजनीतिक षड्यंत्र से प्रेरित करार देते हुए तीखा हमला बोला है।
“भाजपा शासन की भूमिका पर सवाल”
मनोज सिंह ठाकुर ने कहा कि जब जीरम हत्याकांड हुआ, उस वक्त प्रदेश में डॉ. रमन सिंह की भाजपा सरकार थी। उन्होंने आरोप लगाया कि इंटेलिजेंस की भारी विफलता और कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा से सुरक्षा हटाना, एक सोची-समझी साजिश की ओर इशारा करता है।उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा इस मुद्दे पर खुद जवाबदेही से क्यों भाग रही है और तत्कालीन नेताओं के कुछ संदिग्ध तत्वों से रिश्तों की जांच क्यों नहीं कराई गई।
“NIA का इस्तेमाल सच दबाने के लिए किया गया”
ठाकुर ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) का इस्तेमाल असली सच्चाई को दबाने के लिए किया गया।उनके मुताबिक, जब कांग्रेस सरकार ने राज्य पुलिस के माध्यम से एसआईटी जांच करने की पहल की, तो भाजपा ने कोर्ट के ज़रिए जांच में बार-बार अड़चनें डलवाईं।उन्होंने पूछा — “भाजपा आखिर किस बात से डर रही है, जो ‘लार्जर कॉन्सपिरेसी’ की जांच से बच रही है?”
“न्यायिक आयोग की रिपोर्ट अधूरी रखी गई”
मनोज सिंह ठाकुर ने कहा कि न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट को जानबूझकर अधूरा छोड़ दिया गया ताकि असली सच्चाई सामने न आ सके।उन्होंने आरोप लगाया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री और भाजपा नेतृत्व नहीं चाहते थे कि हत्या के पीछे के बड़े षड्यंत्र का खुलासा हो।
“पंडित विद्याचरण शुक्ल का अपमान न करें”
ठाकुर ने कहा, “पंडित विद्याचरण शुक्ल जी जैसे वरिष्ठ नेता की शहादत पर राजनीति करना शर्मनाक है। अगर नड्डा जी के पास कोई सबूत हैं, तो वे बताएं कि उस समय भाजपा सरकार और उसके कुछ नेताओं का किन लोगों से संबंध था।”उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि पार्टी अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए आज भी झूठ का सहारा ले रही है।
“जनता जानती है जीरम का सच”
अंत में ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता समझती है कि जीरम घाटी नरसंहार का सच रमन सरकार की फाइलों में दबाया गया था।उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस शहीदों के सम्मान के लिए सच्चाई को सामने लाने की लड़ाई जारी रखेगी।





.jpg)







