हॉस्पिटल में निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर साहब, "blood" को समझ बैठे "Bullet"...
- ANIS LALA DANI

- Jan 31, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़:-
जिला अस्पताल का निरीक्षण करने गुना कलेक्टर जब मैटरनिटी वार्ड में पहुंचे तो समस्याओं का अंबार देखने को मिल गया. मैटरनिटी वार्ड में मौजूद एक व्यक्ति ने कलेक्टर साहब से ब्लड की गुहार लगाई. लेकिन कलेक्टर साहब को लगा कि फरियादी Bullet मांग रहा है.
कलेक्टर ने फरियादी को डांटते हुए कहा, 'क्या ये कोई जगह है Bullet मांगने की...' लेकिन बाद में जब कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस को गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने पीड़ित व्यक्ति की मदद के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिए.





.jpg)








