सीएम विष्णुदेव साय ने बच्ची के भाषण का वीडियो शेयर कर लिखा...
- ANIS LALA DANI

- Jan 27, 2024
- 1 min read
रायपुर। केंद्रीय विद्यालय किरंदुल में पढ़ने वाली नन्ही सी छात्रा दीक्षा मिश्रा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. गणतंत्र दिवस पर इस बच्ची ने देशभक्ति भाषण दी.
वीडियो पोस्ट करते सीएम विष्णुदेव साय ने अपने ट्विटर पर लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार के प्रति इस बिटिया का आत्मविश्वास देखिये, इस बच्ची को यकीन है कि देश सुरक्षित हाथों में है।” किरंदुल (बस्तर) के केंद्रीय विद्यालय की नन्ही सी छात्रा बेटी दीक्षा मिश्रा का गणतंत्र दिवस पर ओजमयी वक्तव्य…हमारे देश का भविष्य सुनहरा है।





.jpg)







