सीएम साय महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी नए और युवा मंत्रियों को सौंप सकते है...
- ANIS LALA DANI
- Dec 26, 2023
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
रायपुर - भाजपा ने सीएम के नाम से लेकर मंत्रियों के नाम फाइनल करने में जिस तरह के चौंकाने वाले फैसले लिए है इससे उम्मीद जताई जा रहे है कि विभागों के आबंटन में भी इसी तरह का निर्णय लिया जायेगा। यानी सीएम साय वरिष्ठ मंत्रियों को पीछे रखते हुए नए और युवा मंत्रियों को महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी सौंप सकते है।
यानी गृह, पीडब्लूडी, कृषि, शिक्षा स्वास्थ्य और नगरीय प्रशासन नए मंत्रियों को जबकि शेष मंत्रालय वरिष्ठ मंत्रियों के बीच आबंटित किये जाये। संभावना इस बात की भी है कि वित्त और सामान्य प्रशासन विभाग खुद मुख्यमंत्री अपने पास ही रखें। मंत्रियों को अबतक विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है लेकिन इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है।