विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ के तहत छत्तीसगढ़ को 34,400 करोड़ की सौगात...
- ANIS LALA DANI

- Feb 24, 2024
- 1 min read
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
छत्तीसगढ़ में शुरू होगा विकास का नया अध्याय - भगवानू
रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 23 फरवरी 2024। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक ने केंद्र सरकार की महात्वाकांक्षी योजना 'विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़' के तहत छत्तीसगढ़ को 34,400 करोड़ रुपये के सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा छत्तीसगढ़ में विकास के विभिन्न योजनाओं के लिए हजारों करोड़ के इस इतिहासिक घोषणा के बाद से छत्तीसगढ़ में विकास का एक नया अध्याय शुरू होगा। उन्होंने कहा मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार इन परियोजनाओं की प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे वे सड़क, रेलवे, कोयला, बिजली, सौर ऊर्जा सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित हैं।जिसमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जिले में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (NTPC) की लारा सुपर ताप बिजली परियोजना के पहले चरण(2 गुणा 800 मेगावाट) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और इसी परियोजना के दूसरे चरण की आधारशिला रखेंगे। पहला चरण लगभग 15,800 करोड़ रुपये के निवेश से बनाया गया है जबकि दूसरे चरण का निर्माण परिसर की उपलब्ध भूमि पर किया जाएगा लिहाजा विस्तार के लिए किसी अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता नहीं होगी।दूसरे चरण में 15,530 करोड़ रुपये का निवेश होगा।





.jpg)








