छत्तीसगढ़ के मशहूर कॉमेडियन देवराज पटेल की मौत, दिल से बुरा लगता है भाई डायलॉग से हुए थे मशहूर...
- ANIS LALA DANI
- Jun 26, 2023
- 1 min read


छत्तीसगढ़ के 'दिल से बुरा लगता है' डायलॉग से देशभर में फेमस हुए कॉमेडियन देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत हो गई है. देवराज कॉमेडी वीडियो शूट करने जा रहे थे, तभी उनकी एक ट्रक से टक्कर हो गई, और घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी
प्रसिद्ध देवरज पटेल मूल रूप से महासमुंद जिले के दाब पाली गांव के रहने वाले थे. उनका पूरा परिवार गांव में ही रहता है. पिता घनश्याम पटेल खेती किसानी करते हैं. देवराज पटेल के एक और भाई भाई भी है उनका नाम हेमंत पटेल हैं. दरअसल देवराज एक विडियो शूटिंग के सिलसिले से रायपुर जा रहे थे. तभी रायपुर शहर के लाभांडी इलाके में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गये. हादसे के बाद देवराज पटेल की मौके पर ही मौत हो गई है.
last video of devraj patel

यूट्यूब पर देवराज पटेल 2021 में दिल्ली के फेमस कॉमेडियन भुवन बाम के साथ ढिंढोरा में काम कर चुके थे. इसके साथ साथ वे छत्तीसगढ़ सरकार की डॉक्यूमेंट्री फिल्मों में भी लगातार काम रहे थे. लिहाजा देवराज पटेल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भी करीबी थे. मुख्यमंत्री के साथ भी देवराज ने पिछले साल एक वीडियो बनाया था जो सोशल मीडिया में बहुत वायरल हुआ था. इसके अलावा देवराज पटेल ने आज ही अपना लास्ट वीडियो इंस्टाग्राम में आज ही पोस्ट किया था. देवराज पटेल के 4 लाख से ज्यादा सस्क्राइबर है.लगभग सभी वीडियो में मिलियन व्यूज मिलते थे. वे अलग-अलग विषयों में मजाकिया वीडियो बनाते थे.
ब्रेकिंग ADN न्यूज़ ऐसे प्रसिद्ध कलाकार को अंतिम नमन और श्रधांजलि अर्पित करता है..