छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ वार्षिक आम सभा एवं चुनाव किया गया...
- ANIS LALA DANI
- Jan 8, 2024
- 2 min read

पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की कलम से:-
आज दिनांक 7 जनवरी 2024 को छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ वार्षिक आम सभा एवं चुनाव किया गया जिसमें एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के पर्यवेक्षक के रूप में चंद्रदेव सिंह महासचिव झारखंड एथलेटिक संघ और खेल युवा कल्याण विभाग से ए एक्का सहायक संचालक, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ से डॉक्टर मनीष श्रीवास्तव महासचिव छत्तीसगढ़ हॉकी संघ एवं निर्वाचन अधिकारी के रूप में डॉक्टर सुनील गौराहा वरिष्ठ क्रिया अधिकारी गवर्नमेंट साइंस कॉलेज सीपत उपस्थित थे जिसमें सर्व सम्मति से सभी लोगों से के माध्यम से निर्वाचन संपन्न हुआ जिसमें निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर सुनील गौराहा प्रथम बार में तीन पदाधिकारी का अध्यक्ष जी एस बामरा , महासचिव अमरनाथ सिंह एवं कोषाध्यक्ष जगपाल सिंह धालीवाल का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया |

इसके पश्चात वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी सुरेश क्रिस्टोफर उपाध्यक्ष सुशील मिश्रा , रणविजय प्रताप सिंह पुपिंदर सिंह , परमेश्वर राम भगत , राजेश्वर राम भगत , वरिष्ठ संयुक्त सचिव रवि शंकर धनगर , सहायक सचिव हेमंत सिंह , अरुण कुमार पाल , सुरेश कुमार , जी रवि राजा , आदित्य सिंह सदस्य के रूप में के. श्रीनू अनिल कुमार , खोपरा गडे , कु .सुनीति निषाद देवेंद्र कुमार राठौर , बलवीर सिंह का चुनाव किया गया जिस पर सर्वसम्मति से सभी पदाधिकारी का निर्वाचन हुआ इसमें 24 जिला के सचिव , अध्यक्ष प्रशिक्षक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे उपस्थित होने वालों की संख्या 67 थी टेक्निकल कमेटी के अध्यक्ष आर. के. पिल्लई , प्रशिक्षक जसविंदर सिंह भाटिया , अशोक कुमार पटेल , ई.टी. राज , के श्रीनिवास विवेक शुक्ला , सुदर्शन कु. सिंह दिनेश कुमार टांडी , बालमुकुंद सिंह , सुनील कुमार , अनीरुद्र कुमार , शरद कुमार विश्वकर्मा , शरद पारकर , कामता प्रसाद यादव , रविंद्र देशमुख , संदीप कुमार गुप्ता , प्रहलाद केवट , पी . जी.जय कृष्णन , परमेश्वर राम भगत , विनोद कुमार नायर , उमेश निर्मलकर , राजेश यादव टी रमेश बाबू , सुभाष कुमार , दिनेश सिंह ठाकुर , विक्रम साहू , दीपक साहू , नरेंद्र कुमार , संजय कुमार केवट , उमेश कुमार , कैलाश साहू , मदन निषाद , हरीश निषाद , बलविंदर सिंग , के , श्रीनिवास , अखिलेश कुमार , मोहम्मद तारीख , हृदया नंद साहू , पायल डिलीवार , ऋषभ , नागेंद्र सिंह , राशि , देवेंद्र कुमार राठौर , आदित्य सिंह ठाकुर , अमिताभ मानिकपुरी , कैलाश साहू , रमेश पटेल एवम राजेश आदि उपस्थित थे | दोपहर के भजन के बाद एथलीट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के पर्यवेक्षक कद सिंह ने नव निर्वाचित सभी पदाधिकारी की विधिवत घोषणा की यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलीट संघ के प्रवक्ता हेमंत सिंह परिहार ने दी |