कैशबैक दिलाने के नाम पर हुई ठगी...
- Altamash Dani
- Feb 10, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़:-
झारखंड के जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जो फोन पे पर कैशबैक दिलाने की नाम पर ठगी को अंजाम दे रहे थे. गिरफ्तार आरोपी जामताड़ा एवं कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में सकीम अंसारी, तैयब अंसारी, अख्तर अंसारी, अनवर अंसारी, जमशेद मियां और मंसूर अंसारी शामिल है जिन्हें शाहपुर, घेाषवाद और सुब्दीडीह गांव से गिरफ्तार किया.
पुलिस ने इनके पास से 18 मोबाइल, 40 सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड तथा दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं. एसपी अनिमेश नैथानी ने बताया कि फोन पे पर कैश बैक दिलाने के नाम पर लोगों को क्युआर कोड भेज ठगी करते थे.





.jpg)








