सद्बुद्धि यज्ञ कर सरपंच और प्रशासन से बंद करने की मांग,शराब दुकान के विरोध में ग्रामीणों का अनूठा प्रदर्शन....
- ANIS LALA DANI

- Jul 5
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़:-
रायपुर के दोन्दे खुर्द गांव में शराब दुकान के खिलाफ ग्रामीणों ने सद्बुद्धि यज्ञ कर विरोध जताया। सरपंच और प्रशासन से दुकान बंद करने की मांग, सतनामी समाज ने आंदोलन को दिया समर्थन।
रायपुर: रायपुर से 16 किलोमीटर दूर बलौदाबाजार मार्ग पर स्थित दोन्दे खुर्द गांव में शराब दुकान के विरोध में एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला है। ग्रामीणों ने सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया था। इस यज्ञ में संघर्ष समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए थे।

ग्रामीणों ने सरपंच अशोक साहू और प्रशासन से शराब दुकान बंद करने की मांग की है। गांव के सतनामी समाज ने इस आंदोलन को समर्थन दिया। समाज ने संघर्ष समिति को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद भी दी।
उल्लेखनीय है कि सतनामी समाज के नेतृत्व में गांव में पहले से ही अवैध शराब की बिक्री और सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है। गांव में सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों को महत्व दिया जाता है, ऐसे में शराब दुकान की मौजूदगी से गांव का माहौल प्रभावित हो रहा है। गांव छत्तीसगढ़ विधान सभा से मात्र 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।





.jpg)







