बृजमोहन ने किया "नमो कप" क्रिकेट टूर्नामेंट के पोस्टर का विमोचन।
- ANIS LALA DANI

- Jan 31, 2024
- 1 min read
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
रायपुर/30/01/2023/ भारतीय जनता युवा मोर्चा, रायपुर द्वारा कराए जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट "नमो कप" के पोस्टर का विमोचन प्रदेश के स्कूली शिक्षा उच्च शिक्षा,संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया। यह टूर्नामेंट 31 जनवरी से 4 फरवरी के मध्य नेताजी सुभाष स्टेडियम,रायपुर में होगा।
पोस्टर विमोचन के अवसर पर रायपुर शहर जिला भाजयुमो अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता, महामंत्री
प्रणय साहू, दिव्यम अग्रवाल सहित भाजयुमो के पधाधिकारी,कार्यकर्ता मौजूद थे।





.jpg)








