बोंगपार के छात्रों ने शैक्षिक भ्रमण में लिया आनंद...
- ANIS LALA DANI

- Jan 23, 2024
- 1 min read

पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की कलम से:-
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बोंगापार जांजगीर के छात्रों ने शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छत्तीसगढ़ के प्राचीन राजधानी रतनपुर का अलौकिक दर्शन किया। साथ ही साथ कानन में स्वररुचि भोज किया एवम् जंगली जानवरों से भरपूर कानन पेंडारी का भी मजा लिया । इस अवसर पर बच्चों को पौराणिक कथा एवं प्रकृति एवं वन्यजीव के बारे में जानकारी दी गई । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक कविता दुबे, शिखा राठौर ,समीर कुमार लकड़ा, योगेश बनर्जी, अमित थवाईत ,हरीश गोपाल, सरजू चौरसिया रसोईया रुक्मणी बरेट एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।





.jpg)







