भाजपा विधायक औऱ पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश ने महादेव एप मामले को छत्तीसगढ़ विधानसभा में मज़बूती से उठाया...
- ANIS LALA DANI

- Feb 8, 2024
- 1 min read
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की कलम से:-
रायपुर पश्चिम से भाजपा विधायक औऱ पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश ने महादेव एप मामले को छत्तीसगढ़ विधानसभा में मज़बूती से उठाया है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर भी जनता के प्रति अपने भाव औऱ मंशा प्रकट करते हुए कहा है कि
मुझे पूरा भरोसा है कि महादेव एप मामले छत्तीसगढ़ सरकार बड़ा एक्शन लेगी। सत्ता पक्ष का विधायक होने के नाते मैं आम जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जब तक पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में फलने फूलने वाले "महादेव एप" के वास्तविक सरगनाओं/ छत्तीसगढ़ के युवाओं को ठगने वालों को सजा नहीं हो जाती है, चुप नहीं बैठूंगा... जिस लड़ाई को हमने 2 साल पूर्व शुरू किया था,उसे अंजाम तक पहुंचकर ही दम लेंगे।





.jpg)







