बीजेपी नेता असीम राय की गोली मारकर हत्या जानें पूरा मामला.....
- ANIS LALA DANI

- Jan 8, 2024
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
पखांजूर - कांकेर के पखांजूर में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और बीजेपी नेता असीम राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात को दो नकाबपोश युवकों ने अंजाम दिया। असीम राय की हत्या के लिए दोनों इंतजार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि वारदात शाम लगभग 8:00 बजे के आसपास हुई।
जब असीम राय पखांजूर यूनियन संघ में पहुंचे थे और कार्यालय से बाहर निकलता देख मोटरसाइकिल में बैठे दो नकाबपोश युवकों ने असीम राय के कनपटी में बंदूक तानते हुए गोली मार दी और वहां से फरार हो गए।गोली गलने के बाद नीचे गिर पड़े असीम राय को प्रत्यक्ष दर्शियों ने पखांजूर सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने असीम राय को मृत्य घोषित कर दिया है।बरहाल पूरी घटना पखांजूर थाने से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर हुई है ऐसे में पुलिस प्रशासन की सक्रियता पर भी सवाल उठने लगे हैं बरहाल दोनों नकाबपोश आरोपी फरार है। बीजेपी नेता की हत्या को लेकर बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि अभी घटना स्थल में पूरी टीम पहुंची है। पुलिस की टीम जांच करेगी, उसके बाद ही कुछ कह सकेंगे फिलहाल जांच जारी है।





.jpg)







