भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने राहुल गाँधी का पुतला दहन किया...
- Altamash Dani
- Feb 10, 2024
- 1 min read
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की कलम से:-
9/2/2024
राहुल गाँधी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है - सुनील चौधरी
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा रायपुर जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी के नेतृत्व मे रायपुर के बूढ़ातालाब मे राहुल गाँधी का पुतला दहन किया गया सुनील चौधरी ने कहा कि माता कौशल्या कि भूमि मे आकर जहर उगलने का काम कर रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गलत व भ्रामक टिप्पणी कर तेली जाति को मुख्यमंत्री बनने के बाद पिछड़ा वर्ग मे शामिल करना बताया गया जबकि उनके मुख्यमंत्री बनने से पहले से तेली समाज पिछड़ा वर्ग मे शामिल हो चुका है जिसका राजपत्र मे प्रकाशन हुआ है। राहुल गाँधी के भ्रामक बयान से पिछड़ा वर्ग समाज आक्रोशित है उनका झूठ उजागर हो गया है वो पिछड़ा वर्ग को लगातार अपमानित करने कि सुपारी ले रखें है। छत्तीसगढ़ मे भारत जोड़ो यात्रा नहीं भारत तोड़ो यात्रा कर रहे है पिछड़ा वर्ग समाज चेतावनी देता है कि वो माफ़ी मांगे। छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस 11 मे से एक भी सीट नहीं जीत पायेगी।
कार्यक्रम मे देवदत्त साहू प्रदेश मंत्री,अखिलेश कश्यप, यादराम साहू जिला महामंत्री, संतोष साहू, अशोल पाल, राजा रजक, सोनिया साहू, थानेन्द्र साहू, रोमन विजो प्रधान, बलराम जायसवाल, वरुण साहू, तामेश्वर साहू, गुड्डू साहू, लव यदु, मिलेश नायक, उत्तम पटेल, आनंद साहू, साजन श्रीवास, राजेंद्र साहू सहित पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित हुये





.jpg)








