एअर इंडिया हादसे में बड़ा खुलासा; ‘छह साल में दो बार बदला गया TCM, फिर भी फ्यूल स्विच हुआ फेल’, Air India बोला-अभी नतीजे पर न पहुंचें....
- ANIS LALA DANI

- Jul 14
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
Ahmedabad Air India Plane Crash:- अहमदाबाद में एअर इंडिया हादसे में बड़ा खुलासा हुआ है। एअर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान को लेकर Aircraft Accident Investigation Bureau (AAIB) की शुरुआती जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, एअर इंडिया ने इस विमान का Throttle Control Module (TCM) पिछले छह सालों में दो बार बदला था। पहली बार 2019 में और दूसरी बार 2023 में।

दरअसल TCM एक महत्वपूर्ण फ्लाइट सिस्टम है, जिसमें फ्यूल कंट्रोल स्विच भी शामिल होते हैं। ये वही स्विच हैं जो दुर्घटना की जांच में अब केंद्र में आ गए हैं, क्योंकि 12 जून को अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद यह फ्यूल कंट्रोल स्विच अचानक बंद हो गया था, जिसके बाद यह हादसा हुआ।





.jpg)







