वन विभाग में तबादलों का बड़ा धमाका! एक झटके में 85 अफसर इधर से उधर, पढ़े किसकी खुली किस्मत....
- ANIS LALA DANI
- Jul 31
- 1 min read
ब्रैकिंग ADN न्यूज़ :-
रायपुर:- छत्तीसगढ़ के वन विभाग में थोक तबादलों की गूंज ने पूरे महकमे में खलबली मचा दी है। शासन ने एक साथ 44 वनक्षेत्रपाल (Forest Rangers) और 41 सहायक वन संरक्षकों (Assistant Conservators of Forest) को इधर-उधर कर दिया है। इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल की लिस्ट सामने आते ही वन महकमे में हड़कंप मच गया है।

क्या है तबादलों के पीछे की वजह?
हालांकि तबादलों की आधिकारिक वजह ‘प्रशासनिक आवश्यकता’ बताई गई है, लेकिन अंदरखाने चर्चा है कि कई अफसर लंबे समय से एक ही पद पर जमे हुए थे और कुछ पर कामकाज को लेकर गंभीर शिकायतें भी थीं।
किसकी किस्मत खुली, कौन हुआ दूर-दराज रवाना?
जारी लिस्ट में कई अफसरों को प्रमुख क्षेत्रों से हटा कर वन परिक्षेत्रों में भेजा गया है, वहीं कुछ को मुख्यालयों के पास महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। इससे विभागीय सियासत भी गरमा गई है।
देखें तबादला सूची:
कुल तबादले: 85
अधिकारी वनक्षेत्रपाल:44
सहायक वन संरक्षक: 41




