प्राइमरी और मिडल स्कूल कें छात्र - छात्राओ कों पुस्तक वितरण नहीं होने पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पर बड़की आरंग एनएसयूआई....
- ANIS LALA DANI
- 5 days ago
- 1 min read
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की कलम से:-
आरंग के सभीं विद्यालय के छात्र छात्राओ का शिक्षण सत्र 2025 सुरू हुवे , लगभग 16 दिन हों गये पर अभी तक ना हीं प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों कों पुस्तक वितरण नहीं किया गया हैं । जिससे बच्चो कें पढ़ाई में बहुत बाधा उत्पन्न हों रहीं व परेशानी का सामना करना पढ़ रहा हैं जिससे उनकी पढ़ाई नहीं हों पा रहीं वही दूसरी तरफ़ देखे तों सभी प्राइवेट स्कूलों में समय सें पहले पुस्तक उपलब्ध करवा दिया जाता हैं पर शासकीय अधिकारी सुस्त हैं क्या राज्य सरकार कॉर्प्रेट सेक्टर कें दबाव में आकर स्कूलीं बच्चो कें भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहीं हैं

। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कें आलसी पन कों देखते हुवे आरंग एनएसयूआई नें आज ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कों ज्ञापन शौपते हुवे चेतावनी दिया हैं कीं जल्दी हीं पुस्तक वितरण नहीं होता हैं तों ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का घेराव करेगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन कीं होगी ।
विधानसभा महासचिव एनएसयूआई लिशंक का कहना हैं कीं विष्णुदेव सरकार कीं सरकार छात्र छात्राओ कें भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहीं हैं ।

एनएसयूआई आरंग सें अभिसेक का कहना हैं कीं शिक्षा सत्र सुरू होने सें पहले पुस्तक वितरण नहीं करा पाना वर्तमान सरकार की नाकामी हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप सें :- संयुक्त महासचिव लिशांक टंडन
महासचिव अभिषेक गायकवाड
वरुण, गौरव, नानू, सौरभ, भोला, शुभ इत्यादि एनएसयूआई कें कार्यकर्ता उपस्थित थे।