प्रदेश स्तरीय आर्थिक नाकेबंदी में हजारो कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे भूपेश बघेल....
- ANIS LALA DANI

- Jul 23
- 1 min read
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की कलम से:-
आज रायपुर के VIP चौक में पूर्व मुख्यमंत्री एवं ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाह्न पर आर्थिक नाकेबंदी कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 में शामिल हजारों कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रहें।

भूपेश बघेल ने कहा कि अडानी की गाय, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, छत्तीसगढ़ महतारी के संसाधनों को सुरक्षित करने की बजाय अडानी को सौंप रहे हैं।
छत्तीसगढ़ महतारी की लाज बचाने और लूटेरे अडानी को छत्तीसगढ़ से भगाने, छत्तीसगढ़ को “अडानीगढ़” बनाने के खिलाफ आज छत्तीसगढ़ की जनता सड़कों पर उतर आई है.

कांग्रेस के पूर्व मंत्री कवासी लखमा जी एवं कांग्रेस के अन्य निर्दोष साथियों को झूठे आरोपों में फसाया गया हैं।
चैतन्य बघेल जो की एक सामान्य किसान परिवार से आते है उन्हें गलत और झूठे आरोपों में फ़साने के उद्देश्य से केंद्र की कठपुतली ई डी के द्वारा गिरफ़्तार किया गया है! छत्तीसगढ़ की जनता इसकी निंदा और विरोध करती हैं।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस के श्रमिक नेता सुशील सन्नी अग्रवाल , विकास उपाध्याय, गिरीश दुबे, सुशील आनन्द शुक्ला, आकाशदीप शर्मा , कमलेश नथवानी सहित हजारो की संख्या में कार्यकर्ता एवं जनता उपस्थित थे।





.jpg)







