किसान की सुसाइड पर बोले भूपेश बघेल, फिर वही दौर लौट आया.....
- ANIS LALA DANI
- Dec 16, 2023
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
छग में भाजपा की प्रचंड जीत और कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस बौखला गई है। वहीं, अब प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने नारायणपुर में किसान द्वारा किए गए आत्महत्या पर ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘फिर वही दौर लौट आया है, किसानों की चीख़ का शोर लौट आया है..।’
