भाटापारा: जारा उपार्जन केंद्र में 8.48 लाख रुपये की धान गड़बड़ी,केंद्र प्रभारी गिरफ्तार,,,
- ANIS LALA DANI
- Apr 29
- 2 min read
भाटापारा के जारा उपार्जन केंद्र में 8.48 लाख रुपये की धान गड़बड़ी पकड़ी गई, जिसमें 368.78 क्विंटल धान की कमी मिली। मुख्य आरोपी परदेशी राम साहू को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, अन्य केंद्रों की जांच जारी है।
ब्रेकिंग ADN न्यूज़:-

भाटापारा जिला प्रशासन ने समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन में गड़बड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पलारी तहसील के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति जारा उपार्जन केंद्र में 368.78 क्विंटल धान (लगभग 8.48 लाख रुपये) की कमी पाए जाने पर केंद्र प्रभारी परदेशी राम साहू, समिति प्रभारी पंच राम ध्रुव और कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक साहू के खिलाफ थाना पलारी में एफआईआर दर्ज की गई है।
जांच में सामने आई वित्तीय अनियमितता |
सहकारिता विभाग के संयुक्त जांच दल ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के दौरान जारा केंद्र की जांच की। जांच में पाया गया कि केंद्र में 54,905.60 क्विंटल धान उपार्जित हुआ, लेकिन केवल 54,536.82 क्विंटल का परिदान हुआ। 368.78 क्विंटल धान की कमी, जिसकी कीमत 8,48,194 रुपये है, ने शासन और समिति को आर्थिक नुकसान पहुंचाया।
आरोपी परदेशी राम साहू गिरफ्तार
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर की कोदवा शाखा के प्रबंधक संजय कुमार वर्मा की शिकायत पर 27 अप्रैल 2025 को थाना पलारी में मामला दर्ज हुआ। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी परदेशी राम साहू (55 वर्ष, ग्राम रेंगाडीह, थाना सुहेला) को 28 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में साहू ने अपराध कबूल किया। उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।
अन्य केंद्रों पर भी जांच तेज
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अन्य उपार्जन केंद्रों की जांच जारी है और अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई होगी। थाना पलारी पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, जिसमें अन्य आरोपियों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।