बसना की लाडली बसना की बिटिया प्राची दास ।
- Altamash Dani
- Jul 20
- 1 min read
बसना की लाडली बसना की बिटिया प्राची दास ।

जी हां ।
बन गई है डॉक्टर ।
डॉक्टर प्राची दास ।
डॉक्टर विवेक दास की सुपुत्री है ।

आयुर्वेद में एक वैद्य /चिकित्सक (बीए ए एम एस) बन गई है।
इन्होंने अपने डॉक्टर की शिक्षा श्री श्री नरसिंहनाथ आयुर्वेद कालेज& रिसर्च इंस्टीट्यूट नरसिंहनाथ/ पाईकमाल जिला बरगढ़ उड़ीसा से प्राप्त किया है।
(बैच 2019-20)
कल ही (19/07/2025)उन्हें यह उपाधि और पद प्राप्त हुआ है।
जी हां डॉक्टर प्राची बसना के डॉक्टर विवेक दास की सुपुत्री है ।डॉ विवेक दास बसना क्षेत्र में लोकप्रिय व्यक्ति एवं शिक्षक है।
विवेक दास चहुंमुखी प्रतिभा के धनी है।
डॉ प्राची की इस उपलब्धि पर सारा क्षेत्र,बसना वासी,समाज, परिवार गौरवान्वित होकर उज्जवल भविष्य की कामना कर रहा है।





.jpg)







