बसना नगर पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध ।
- ANIS LALA DANI
- Jan 31
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़:-
बसना नगर पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध ।
भाजपा प्रत्याशी डॉ. खुशबू अग्रवाल निर्विरोध चुनी गई। बाकी दो प्रत्याशीयों ने लिया अपना नामांकन वापस।
आज नामांकन वापसी का दिन था।
अधिकारियों ने नामांकन पत्रों की जांच में पाया कि कांग्रेस प्रत्याशी तुलसी गौतम बंजारा ने नामांकन वापिस लिया एवं आम आदमी पार्टी के अमरीन इल्लू गीगानी ने भी नाम वापस ले लिया. पूरी तरह जांच के बाद निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की गई.

निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा प्रत्याशी को निर्विरोध निर्वाचित की आधिकारिक घोषणा की.
नगर पंचायत वार्ड से भी नामांकन वापसी हुई है।
नगर पंचायत बसना के वार्ड के प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होना है.जो बड़ा दिलचस्प होगा।