बलौदाबाजार एस एस पी दीपक कुमार झा प्रमोट कर बनाए गए राजनंदगांव पुलिस महानिरीक्षक...जाने कौन होंगे बलौदाबाजार के नए एस पी...
- ANIS LALA DANI

- Feb 5, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़:-
बलौदाबाजार- वर्तमान समय में बलौदाबाजार जिला का कायाकल्प करने वाले पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने पूरे जिला मे कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ा जिसके चलते जिला में अपराध के ग्राफ में भारी गिरावट देखने को मिला है सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस एवं आम जनता के बीच विश्वास का ग्राफ में तर्ज देखने को मिला है। शायद वर्तमान सरकार ने झा के बेदाग छवि, कुशल नेतृत्व, एवं सार्थक पहल को देखते हुए प्रमोशन देते हुए राजनांदगांव रेंज का प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक बनाए गए हैं जिससे पुलिस विभाग में झा के कार्यों की जमकर सराहना मिल रहा है वंही बलौदाबाजार जिला में 2010 बैच के आईपीएस सदानंद कुमार को पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं।नए पुलिस अधीक्षक कुमार सर्विस की शुरुआत बलौदाबाजार से ही एस डी ओ पी के रूप में किये हैं।
इसीलिए बलौदाबाजार जिला में कार्यकाल का काफी अच्छा अनुभव भी रहा है। कुमार छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यकाल का निर्वहन कर चुके हैं। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक का आज विदाई एवं नए पुलिस अधीक्षक का स्वागत समारोह कार्यक्रम पुलिस मुख्यालय बलौदाबाजार में आयोजित किए जाने की जानकारी मीडिया को प्राप्त हुआ है।





.jpg)








