अयान ख्वाजा ने इंडिया ओपन नेशनल 2025 मे 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट मे सबसे अधिक अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीत पुरे भारत देश मे छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया....
- ANIS LALA DANI

- Jul 5
- 1 min read
पत्रकार खालिद खान
रायपुर:- छत्तीसगढ़ के अयान ख्वाजा जो की सड्डू अविनाश कैपिटल होम के निवासी है जिनके पिता अफरोज ख्वाजा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग में है देहरादून मे चल रहे आल इंडिया ओपन नेशनल 2025 मे 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट मे हाईएस्ट स्कोर मारकर गोल्ड मैडल हासिल कर छत्तीसगढ़ का नाम पुरे भारत देश मे रोशन किया है.

अयान ने भिलाई के शूटिंग कोच नीरज निखिल साइमन के नेतृत्व मे खेल की पूरी तैयारी कर के ये मुकाम हासिल किया है उनके सर ने बहोत ही सिमित समय मे अयान को इस प्रतियोगिता में खेलने लायक तैयार किया महज दो महा मे| ये लगातार तीसरी बार है जो कोच नीरज निखिल साइमन के अंडर मे तैयार हुए शूटर्स ने ओपन नेशनल शूटिंग कम्पटीशन मे गोल्ड मैडल हासिल कर छत्तीसगढ़ का गौरव बढाया है.





.jpg)







