सावधान! पेट्रोल पंप कर्मियों ने लगाया 22 लाख का चूना...चल रहा QR कोड वाला खेल
- ANIS LALA DANI

- Jan 29, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़:-
कानपुर- पेट्रोल पंप मालिक के खाते का क्यूआर कोड का एडमिन राइट कर्मियों ने हासिल कर लिया। पेट्रोल पंप पर आने वाले पेमेंट को एडमिन राइट के जरिये खुद के खाते में ट्रांसफर कर दो कर्मियों ने ठगी की। पीड़ित ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी। सेल ने विवेचना कर दो पेट्राल पंप कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से दस लाख रुपये बरामद किए गए हैं। एडीसीपी अपराध मनीष सोनकर ने बताया कि बीती 27 जनवरी को बर्रा-दो छेदी सिंह पुरवा निवासी रामनरेश अवस्थी ने साइबर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि गंगाबैराज रोड मंधना में उनका नीलम एचपी के नाम से पेट्रोल पंप है।
पेटीएम मर्चेंट अकाउंट और एसबीआई अकाउंट के लेनदेन में करीब 22 लाख रुपये का हेरफेर है। थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने पेटीएम अकाउंट और बैंक अकाउंट की डिटेल खंगाल कर विवेचना की तो पाया कि क्यूआर कोड के जरिये लिया गया रुपया कुछ लोगों को वापस लौटाया गया है। डिटेल निकाली तो वह पंप के दो कर्मियों हरिओम पाल और अन्नू पाल के मिले। कड़ाई से पूछताछ की तो अपराध कबूला। दोनों के खातों को होल्ड करा दिया गया।





.jpg)








