पत्थर मारकर हत्या की कोशिश, सनकी दोस्त ने किया हमला....
- ANIS LALA DANI

- Jan 3, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
बलौदाबाजार - नाबालिग दोस्त ने अपने ही दोस्त को पत्थर से मार कर बुरी तरह घायल कर दिया. पत्थर से सिर पर इतनी बुरी तरह से वार किया है कि युवक का सिर खून से लथपथ हो गया है. यह घटना गिधौरी थाने के ग्राम पंचायत अमोदी की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है |
घटना की सूचना मिलते ही गिधौरी थाना प्रभारी और गिरोधपुरी चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे हैं. घायल व्यक्ति को पुलिस अपने थाना की गाड़ी में लेकर अस्पताल रवाना किया. बताया जा रहा कि घायल के सिर पर गंभीर चोट आई है. गिरौदपुरी चौकी पुलिस आरोपी नाबालिग से घटना को लेकर पूछताछ कर रही है. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. गिरौदपुरी चौकी पुलिस मामले की जांच में जुटी है |





.jpg)








