हाईकोर्ट के जस्टिस बने अरविंद वर्मा...
- ANIS LALA DANI

- Jan 23, 2024
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
रायपुर। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने विभिन्न नियुक्तियां की है. इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अरविंद वर्मा हाईकोर्ट के जस्टिस बनाये गये हैं. इस नियुक्ति के साथ ही अब छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में कुल 16 जज हो गये हैं।
सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने अरविंद कुमार को जज बनाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था. जिसके बाद उन्हें जज के तौर पर नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की गयी है. अरविंद कुमार वर्मा इससे पहले जगदलपुर, रायपुर और बिलासपुर में जिला और सत्र न्यायाधीश के रुप में सेवा दे चुके हैं. अरविंद वर्मा को 5 मई 2022 से वे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार जनरल बनाया गया था. अब उन्हें हाईकोर्ट के जज बनने का मौका मिला है।





.jpg)







