वार्ड क्रमांक 45 से निर्वाचित पार्षद अंजुमन एजाज ढेबर शपथ लेने पहुंची कलेक्ट कार्यालय |
- ANIS LALA DANI
- Feb 28
- 1 min read
वार्ड क्रमांक 45 से निर्वाचित पार्षद अंजुमन एजाज ढेबर शपथ लेने पहुंची कलेक्ट कार्यालय.
जहां शपथ लेने के साथ ही विकास की ओर कदम बढ़ाने की रखी बात वार्ड वासियो को दिया. धन्यवाद
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
रायपुर। वार्ड क्रमांक 45 से निर्वाचित पार्षद अंजुमन एजाज ढेबर ने कलेक्ट कार्यालय में गोपनीयता और पद की शपथ ली और कहा कि अब विकास के कार्यों को गति देंगे उनके साथ उनके शौहर पूर्व महापौर भी मौजूद रहे उन्होंने कई आरोप सत्ता पक्ष पर लगाए जहां शपथ ग्रहण समाहरोह में निमंत्रण तक नहीं देने की बात कही और कहा कि 6 महीने निगम के कार्यकाल पर नजर रखी जाएगी फिर मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे
पूर्व महापौर ने कई आरोप लगाए हैं जहां उन्होंने कहा है कि पूर्व महापौर को शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण नहीं दिया जाना क्या दर्शाता है आगे उन्होंने कहा कि मैं महापौर मीनल चौबे को समझदार मानता था मगर कल के कृत्य ने मुझे आइना दिखा दिया की नगर निगम को कोई और चलाएगा वही पत्रकारों के सवाल गंगाजल से पवित्र करने की बातों को भी उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का मंदिर है और मंदिर में पवित्र करने की आवश्यकता कहां पड़ती है आज उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के लोग काबिज थे तो बीजेपी के लोग भी तो वहां पर काबिज थे फिर भी क्यों गंगाजल से पवित्र करने की नौबत आई बहरहाल जुबानी जंग तो पहले दिन से ही शुरू होती दिखाई दे रही है |